सीकरी में व्यापारी के खाते से तीन बार में ढाई लाख रुपए उड़ाये
1 min read
सीकरी में व्यापारी के खाते से तीन बार में ढाई लाख रुपए उड़ाये
साइबर ठगी ऐसी की खातेदार को नहीं लगी भनक बिना ओटीपी मैसेज के खाते से पार हुए ढाई लाख रुपए
संसू, जागरण-फतेहपुर सीकरी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोबी गली निवासी सोनू पुत्र हाजी इकबाल का खाता इंडसइंड बैंक में है सोनू संतोष नगर चाँद मस्जिद की दुकानों में परचून की दुकान चलाता है व्यापारी का कहना है कि वह दुकान में बैठा था तभी अचानक से पैसे कटने के उसके मोबाइल पर मैसेज आने लगे पहले मैसेज एक लाख का दूसरा 1 लाख का तीसरा 53000 का तीन बार में साइबर ठग ने व्यापारी के खाते से 2,53,000 हजार रुपए पार कर दिए मैसेजों द्वारा व्यापारी को पता चला तो उसके होश उड़ गए व्यापारी को समझ में नहीं आ रहा था क्या वह क्या करें आनंद-फानन में उसने भाग दौड़ करी तो बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर अभी तक पता नहीं चला कि पैसे कहां गए व्यापारी द्वारा थाने में क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद तोमर को एवं साइबर क्राइम को तहरीर दी गई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी