केंद्रीय सेवायत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
1 min read
केंद्रीय सेवायत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
आगरा। 23 मार्च 2025 को आगरा के होटल ओपल कोर्टयार्ड में केंद्रीय सेवा पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रांतीय कार्य करणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता के एन राय द्वारा की गई तथा संचालन इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत द्वारा किया गया।
बनारस प्रयागराज लखनऊ बरेली मथुरा तथा नोएडा से काफी संख्या में सदस्य आगरा पहुंची जिनका स्वागत अध्यक्ष के राय तथा इंजीनियर किशोरी सिंह सहित अनेक इंजीनियर तथा नगर निगम,नगर पालिका के रिटायर्ड इंजीनियरों सदस्यों द्वारा किया गया। बैठक में नगर निगमन नगर पालिका के सदस्यों की समस्याओं की निराकरण हेतु संगठन के सहयोग की भूमिका पर चर्चा की गई पेंशन में स्थानीय निदेशालय द्वारा की जा रही अनियमिताओं के संबंध में जानकारी दी निकाय कर्मियों तथा निगम के रिटायर इंजीनियर कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाने का एक मत से मांग रखने की सहमति बनी। सभी सदस्यों ने सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन तथा अन्य भुगतानों हेतु स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ स्तर पर अनेक कठिनाइयां के बारे में जानकारी देते हुए बताया के इन परेशानियों के निराकरण के लिए सरकार तथा लखनऊ सचिवालय में ज्ञापन दिया जाना चाहिए।
बैठक में मुख्य रूप से दस चौधरी सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता एसपी सिंह सतीश चंद अतुल पांडे ,केपी सिंह ,रमाशंकर, राम चरण सिंह बघेल, दयाशंकर सिसोदिया, अतर सिंह ,गिरिराज सिंह इंजीनियर लिपिक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
[
पेंशनर्स की समस्याओं तथा समाधान पर की गई चर्चा