पुत्रवधू ने ससुर के साथ की अभद्रता, पीड़ित ने दिया शिकायती प्रार्थना पत्र
1 min read
पुत्रवधू ने ससुर के साथ की अभद्रता, पीड़ित ने दिया शिकायती प्रार्थना पत्र
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा। कमिश्नर रेट थाना डौकी के अंतर्गत ग्राम पैतीखेड़ा निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र सीताराम का विवाद थाना डौकी निवासी पुत्रवधू राजकुमारी के साथ न्यायालय में विचाराधीन है आज दिनांक 21 मार्च को वीरेंद्र कुमार न्यायालय में बिचारा धीन मुकदमे को लेकर तारीख पर गए थे। आगामीतारीख प्राप्त करने के बाद जब वह न्यायालय से बाहर आए तो रास्ते में उनकी पुत्रवधू राजकुमारी एवं उसकी छोटी बहन ललितेश दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मौके पर मिले सभी लोगों ने मिलकर वीरेंद्र कुमार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना को लेकर प्रार्थी वीरेंद्र कुमार द्वारा सक्षम अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है और अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में दीवानी पुलिस चौकी प्रभारी कचहरी को आपबीती बताई है कि कैसे उनकी ही पुत्रवधू ने उनको झूठे मुकदमे फसवाने की धमकी दी है क्योंकि वीरेंद्र कुमार जो राजकुमारी के ससुर हैं उनकी ही पुत्रवधू ने सोशल लाइट पर उनके विरुद्ध अवैध टिप्पणी कर वीडियो वायरल किए थे जिसके चलते प्रार्थीद्वारा थाना डौकी में आईटी एक्ट का मुकदमा अपने पुत्र की वधु के व अन्य लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया था उक्त मुकदमे को लेकर वीरेंद्र कुमार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। फिलहाल में भयवीत होकर आवेदक द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र सक्षम अधिकारियों को दिया है मामला जांच का विषय बना हुआ है।