वरूण गाँधी समर्थको ने हवन यज्ञ कर मिष्ठान वितरण किया
1 min read
वरूण गाँधी समर्थको ने हवन यज्ञ कर मिष्ठान वितरण किया
साइबर एक्सप्रेस आगरा
युवा दिलो की धडकन , किसानो के मसीहा , देश भक्त , राष्ट्र हित मे किये गये कार्यो की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों मे रहने वालें युवाओ की आवाज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव , पूर्व सांसद वरूण गाँधी के जन्मदिन के अवसर पर वरूण गाँधी की आगरा टीम के सैकड़ों समर्थकों ने बाजीदपुर राधिका गार्डन में एकत्रित होकर विधि विधान से हवन यज्ञ कर उनके यस कीर्ति ,उत्तम स्वास्थ्य एवम् दीर्घायु की कामना कर कार्यक्रम के समापन के बाद मिष्ठान वितरित किया इस अवसर पर सतीस वर्मा ने कहा कि वरूण गांधी जी हमेशा युवाओ और किसानो के हितो की रक्षा के लिये आवाज़ बुलंद कर हर भारतीय के दिलो मे जगह बनाने वाले पहले राजनेता है साथ ही देश के ऐसे इकलोते सांसद रहे जो जब तक सांसद थे तब तक कोई भी सांसद सैलरी नही ली । सोदान सिह ने कहा कि वरूण गाँधी जी भारतीय राजनीति मे एक ईमानदार राजनेता के साथ साथ एक अच्छे लेखक व अच्छे वक्ता भी है
दीवान सिह ने कहा कि वरूण गाँधी जी ही एक ऐसे राजनेता है जिन पर युवाओ को भरोसा व विश्वास है कि यह हमे हक और अधिकार दिलायेगे
इस अबसर पर सत्यवीर निषाद , मवाशीराम , साहबसिह , डालचन्द , बाँवी निषाद , विजेन्द्र कुशवाह , दीनदयाल , डा सचिन वर्मा , मनीष , ब्रजमोहन , मायाराम गुप्ता , प्रभाकर कुशवाह , मलिखान , नेमीचन्द ,धर्मवीर , लेखराज , विनोद सिह , विक्रम प्रधान , पप्पू निषाद , अंशू शास्त्री, सत्यनरायन , नाहरसिह ( बीडीसी ) रामहरी आदि सौकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे