अज्ञात कारणों से युवक ने निगला कीटनाशक , हालत गंभीर
1 min read
अज्ञात कारणों से युवक ने निगला कीटनाशक , हालत गंभीर
साइबर एक्सप्रेस / मियागंज
माखी थाना क्षेत्र में सोमवार अज्ञात कारणों के चलते युवक ने कीटनाशक निगल लिया ! हालत बिगड़ने पर परिजनों ने मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के लगलेसर पुर गांव निवासी अमित पुत्र राम प्रकाश ने किसी बात से आहत हो कर कीटनाशक निगल लिया और कमरे में लेट गया थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई जिस पर उसे मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया !!