April 10, 2025

Cybar Express

Newsportal

प्रेस क्लब टीम ने सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

1 min read

प्रेस क्लब टीम ने सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

गमगीन एवं आक्रोशित पत्रकारों ने की हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग , काली पट्टी बांधकर किया कार्य

पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , पूरे प्रदेश के पत्रकार पीड़ित परिजनों की करेंगे सहायता – धर्मेन्द्र मिश्रा प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तर प्रदेश

साइबर एक्सप्रेस / उन्नाव

तीन दिनों पूर्व सीतापुर जनपद के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्यारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या कर दी थी ! इस घटना से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में जहां गम का माहौल व्याप्त है वही आक्रोश भी है ! इसी क्रम में आज प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा एवं महामंत्री भानू सिंह चंदेल के नेतृत्व में जनपद के पत्रकारों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और पीड़ित परिवार के दर्द का ध्यान रखने हेतु आर्थिक सहायता एवं पीड़ित परिवार के सुरक्षा की मांग की गई !

कलेक्ट्रेट स्थित निराला ऑडिटोरियम में प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा की अगुवाई में दो दिनों पूर्व सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हुई निर्मम हत्या कर हत्यारों को सजा दिलाने के लिए लगभग एक सैकड़ा पत्रकारों ने एकत्रित होकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को लेकर हम लोग चुप नहीं बैठेंगे ! पत्रकारों के साथ हो रहे शोषण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ! जनपद के पत्रकारों में गम के साथ आक्रोश भी व्याप्त है ! निराला प्रेक्षागृह से काली पट्टी बांधकर पत्रकारों।ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।! दूर-दूर से आए हुए पत्रकारों ने जमकर हत्यारों का विरोध जताया और सीतापुर में पत्रकार की हुई हत्या को लेकर लगभग 50 लाख रुपए की मुआवजे की मांग की और यह भी बताया कि अगर इंसाफ नहीं हुआ तो हम पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि लगभग हर जिले में पत्रकारों के ऊपर शोषण किया जा रहा है ! कुछ दिनों पूर्व कई पत्रकारों की हत्याएं कर दी गई हैं जिसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला !
वहीं पूरे जनपद से भारी संख्या में आए हुए पत्रकारों ने एक जुटता की मिसाल पेश की जिसमें मुख्य रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ,सरवन ,सुभाष सिंह, कुमार पांडे ,मोहम्मद जमाल ,सतीश बाजपेई, नफीस मंसूरी ,मोहम्मद आमिर उपाध्यक्ष ,सूरज मिश्रा ,भानु सिंह चंदेल महामंत्री ,अनुराग त्रिवेदी उपाध्यक्ष ,प्रिंस ठाकुर, मोहम्मद आतिफ, अनम ,कुलदीप त्रिपाठी,एवं अन्य तहसीलों से आए हुए पत्रकारों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाए !!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *