डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े खराब ट्रैक्टर में मारी टक्कर, किसान की हुई मौत , परिजनो ने की आर्थिक सहायता की मांग
1 min read
डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े खराब ट्रैक्टर में मारी टक्कर, किसान की हुई मौत , परिजनो ने की आर्थिक सहायता की मांग
साइबर एक्सप्रेस / उन्नाव / बीघापुर
जनपद के थाना अचलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक मार्ग दुर्घटना में एक किसान की मृत्यु हो गई। चालक मौके से फरार हो गया ! सूचना मिलने पर परिजनो में मातम पसर गया ! वही पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है !
आपको बता दें बदरका क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में 65 वर्षीय किसान किशन देव की मौके पर ही मौत हो गई। किशन देव अपने ट्रैक्टर से यात्रा कर रहे थे। बदरका के पास उनका ट्रैक्टर खराब हो गया। वे ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर मिस्त्री को बुलाने गए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल किसान को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। मृतक के गांव गंगा सेवा खेड़ा में शोक की लहर है। किशन देव के परिवार में चार-पांच बेटियां हैं। वे घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है। थाना बीघापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस डीसीएम चालक की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी ने कहा कि चालक की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी !!