डीआईओएस कार्यालय में कार्यरत दो क्लर्क को तीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा , कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त
1 min read
डीआईओएस कार्यालय में कार्यरत दो क्लर्क को तीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा , कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त
बकाया भुगतान करने हेतु अक्सर मांगी जाती थी रिश्वत , विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर किया पर्दाफाश
साइबर एक्सप्रेस / उन्नाव
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यालय में कार्यरत दो क्लर्कों को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। मामला एक निजी फर्म के बकाया भुगतान से जुड़ा हुआ है। क्लर्क फर्म से भुगतान जारी करने के बदले में रिश्वत मांग रहे थे। फर्म संचालक ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर क्लर्कों को पकड़ने की योजना बनाई। फर्म संचालक ने क्लर्कों को डीआईओएस कार्यालय के पास एक पान की दुकान पर बुलाया। जैसे ही क्लर्कों ने रिश्वत की रकम ली, विजिलेंस टीम ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद विजिलेंस की दूसरी टीम ने कार्यालय में छापेमारी की। टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
आपको बताते चले उक्त कार्यवाही से कार्यालय में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी अपनी सीट छोड़कर भाग गए। कुछ ने अपने दस्तावेजों को सही करने की कोशिश की। शिकायतकर्ता का कहना है कि कार्यालय में बकाया भुगतान के लिए अक्सर रिश्वत मांगी जाती थी। भुगतान न करने पर उनका बकाया रोक दिया जाता था। विजिलेंस टीम अब जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार्यालय में और कितने रिश्वत के मामले हो सकते हैं। विजिलेंस टीम के एक अधिकारी ने बताया कि, “दोनों क्लर्कों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही डीआईओएस कार्यालय में अन्य भ्रष्टाचार की संभावनाओं की भी जांच की जा रही है।” टीम जनपद के किसी थाने में लेकर गयी है जहां मुकदमा दर्ज करवाएगी !!