ताज नगरी आगरा में अवैध निर्माण करने वालों पर विकास प्राधिकरण मेहरबान
1 min read
ताज नगरी आगरा में अवैध निर्माण करने वालों पर विकास प्राधिकरण मेहरबान
★नाई की मंडी स्थिति सदर भट्टी क्षेत्र में मानकों को ताक पर रखकर हो रहा है अवैध निर्माण ।।
★रियाईसी इलाको में बहुमंजिला इमारतो किया जा रहा है निर्माण, कार्रवाई के नाम पर की जाती है खानापूर्ति ।
एडीए के जेई यामीन की अनदेखी के चलते बिल्डर के हौसले बुलंद,शिकायतकर्ताओ को नोटीस देने के नाम पर किया जाता है गुमराह,नहीं होती कार्यवाही।।
अपने ही विभाग के वीसी की आंखों में धूल झौंकने का काम कर रहे एडीए के जेई ,बिल्डर के साथ मिलकर जेई लगा रहे एडीए को लाखों का चूना ।।
एडीए वीसी अरुणमोली ने खुद संभाल रखी है अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की कमान ।।
वीसी के सख्त रुख के बाद भी अवैध निर्माण कराने से बाज नही आ रहे जेई यामीन ।।
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
ताजनगरी आगरा के नाई की मंडी स्थिति क्षेत्र में अपने ही विभाग के वीसी की आंखों में जेई धूल झौंकने का काम कर रहे एडीए जेई,
रकाबगंज वार्ड में अवैध निर्माण कराने में विकास प्राधिकरण अनदेखी करने में लगा है जानकारी के अनुसार विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से रियाइसी इलाकों में अवैध निर्माण हो रहा है
रियाईसी इलाको में बहुमंजिला इमारत बन रही है कई बड़े हादसे के वावजूद प्राधिकरण सबक नही ले रहा है और निरंतर अवैध निर्माण जारी है वार्ड रकाबगंज में यह कोई पहला अवैध निर्माण नहीं है इसे तमाम बिल्डिंग एसी हैं जो मानकों को ताक पर रखकर बनाई गई है और वर्तमान में वार्ड रकाबगंज और कोतवाली में कई निर्माण अवैध हों रहे है कंजेस्टीड इलाका होनेंके चलते इन इलाकों में रात को काम किया जाता है जिससे कि किसी को जानकारी नहीं सके,हालांकि एडीए वीसी अरुणमोली ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की कमान खुद संभाल रखी है वावजूद
अपने ही विभाग के वीसी की आंखों में धूल झौंकने का काम कर रहे एडीए के जेई यामीन ,बिल्डर के साथ मिलकर जेई लगा रहे एडीए को लाखों का चूना , अवैध निर्माण होने से बिल्डरों का मनोबल बढ़ा हुआ हुआ,शिकायतकर्ताओ को नोटीस देने के नाम पर गुमराह किया जाता है कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती है इस मामले में कार्यवाही के नाम से आश्वाशन जरूर दिया जा रहा है लेकिन कार्यवाही कब होगी बड़ा सवाल बना हुआ है