April 10, 2025

Cybar Express

Newsportal

गृह क्लेश के चलते युवा दंपति ने लगाई फांसी मौत से घर में मचा कोहराम

1 min read

गृह क्लेश के चलते युवा दंपति ने लगाई फांसी मौत से घर में मचा कोहराम

आगरा। कमिश्नरेट थाना डौकी में 4 मार्च को थाना डौकी क्षेत्र के गांव नरि कांकर मैं युवा दंपति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिन सोमवार को युवा दंपति में झगड़ा थाना डौकी तक पहुंच गया जिसे समझा बुझा कर घर भेज दिया था ।आज मंगलवार को करीब सुबह 4 बजे राखी उम्र करीब 19 वर्ष पुत्री कालीचरण निवासी झोरिया थाना पिनाहट ने फांसी पर लटक कर मौत को गले लगा लिया तभी राखी के पति लव कुश उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह को पता चला तो और घर से बाहर निकल गया तभी लड़की के परिजनों ने आकर लव कुश की मां नहनी देवी उम्र करीब 36 वर्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी । जिसे डॉक्टर के पास दवा दिलाने के लिए ले गए और लड़की पक्ष ने भला बुरा कहते हुए लड़के को देख लेने की धमकी देने लगे तभी लव कुश ने खेत पर जाकर नीम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली ।जिससे गांव में फांसी लगाने की बात पूरे गांव में फैल गई तभी लड़की पक्ष के होश उड़ गए और कानूनी कार्रवाई न चाहते हुए दोनों पक्ष पोस्टमार्टम न कराने की बात कह रहे थे। तभी एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल डौकी व बमरौली कटारा पुलिस फोर्स मौके पर कई घंटो तक दोनों पक्षों को समझाते रहे। तब कहीं दोनों पक्ष पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया वही लव कुश के पिता हैदराबाद में अपने छोटे बेटे के साथ किसी फैक्ट्री में नौकरी करते हैं।

4 मार्च 2024 को दोनों घरों में खुशी का माहोल था और 4 मार्च 2025 को गम में बदल गया देखिए बड़ी विडंबना है की 4 मार्च 2024 को खुशी-खुशी से शादी हुई थी 1 साल में ही सब कुछ उजड़ गया और 4 मार्च 2025 को दोनों ने गृह क्लेश के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *