April 10, 2025

Cybar Express

Newsportal

विद्युत करंट से चिपककर मजदूर युवक की हुई मौत , परिजनो में मचा कोहराम

1 min read

विद्युत करंट से चिपककर मजदूर युवक की हुई मौत , परिजनो में मचा कोहराम

साइबर एक्सप्रेस / फतेहपुर चौरासी

विद्युत करंट से चिपक कर एक युवक की मौत हो गई जिससे परिजनो में मातम पसर गया ! जानकारी होने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की !

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महापरापुर गांव निवासी बुद्धिलाल पुत्र सुखलाल टेंट हाउस का लोहे का पाइप रख रहा था ! घर के बाहर निकली ग्यारह हजार वोल्टेज लाइन से बिजली का करंट पाइप में उतर गया जिससे वह गंभीर हालत में हो गया ! परिजन आनन फानन इलाज हेतु अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ! जानकारी के अनुसार मृतक मजदूरी करता था जिससे उसके परिवार का पालन पोषण होता था ! मृतक चार भाई एवं एक बहन है ! मृतक की पत्नी एवं परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है !!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *