April 10, 2025

Cybar Express

Newsportal

अचानक लगी आग ने मचाया तांडव , बीस घरों में लगी आग , लाखों का हुआ नुकसान

1 min read

अचानक लगी आग ने मचाया तांडव , बीस घरों में लगी आग , लाखों का हुआ नुकसान

साइबर एक्सप्रेस / बांगरमऊ

बांगरमऊ थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव में मंगलवार की दोपहर को भीषण आगजनी की घटना घटित हो गई जिसमे लाखों के नुकसान का आंकलन किया गया हुआ ! एक घर में अचानक दोपहर करीब तीन बजे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आस पास के 20 घरों तक फैल गई। घटना के समय टीकाराम के घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज से पूरा गांव दहल गया। दुर्घटना में दोमहिलाएं झुलस गईं। 28 वर्षीय गुड्डी (पत्नी गुड्डू) और 18 वर्षीय रूबी (पुत्री अमेनचल) को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

आपको बताते चले स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। हालांकि, दमकल की गाड़ी डेढ़ घंटे बाद पहुंची। तब तक घरों का सारा सामान जल चुका था। ग्रामीणों ने इंजन पंपिंग सेट से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग में टीकाराम, ब्रह्मा, नथई, सागर, भारत समेत 20 परिवारों के घर जल गए। इस हादसे में बर्तन, कुर्सी, कपड़े, जेवर, नगद रुपए और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। अनुमानित नुकसान करीब 20 लाख रुपए का है। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है !!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *