दो पक्षों में हुई मारपीट की कार्यवाही में पुलिस ने चार को भेजा जेल
1 min read
दो पक्षों में हुई मारपीट की कार्यवाही में पुलिस ने चार को भेजा जेल
साइबर एक्सप्रेस / मियागंज
आसीवन थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच गाली-गलौज के साथ ही हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
आसीवन तरफ लोकमन गांव निवासी चंदभान यादव पुत्र नन्हक्के यादव का लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर एक प्लाट है जिसमें निर्माण कार्य चल रहा था रात में दूसरे पक्ष छोटू यादव पुत्र राजाराम यादव बगल में स्थित खेत पर गया था जिस पर चंदभान यादव गाली-गलौज करने लगा बिरोध करने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी जिस पर छोटू यादव की मां श्री देवी और चंद भान यादव की मां चंदा रानी मौके पर पहुंची और दोनों के बीच मारपीट हो गयी जिससे दोनों पक्षों से दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए इस सम्बंध में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है !!