रोजगार सेवकों ने मानदेय भुगतान हेतु खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
1 min read
रोजगार सेवकों ने मानदेय भुगतान हेतु खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
साइबर एक्सप्रेस / मियागंज
विकास खण्ड मियागंज क्षेत्र में सोमवार को कार्यरत रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए एक साल का मानदेय और ईपीएफ का भुगतान होली पर्व से पहले मे कराए जाने का अनुरोध किया है ! रोजगार सेवक अध्यक्ष कमल तिवारी का कहना है कि एक साल से मानदेय नही मिला साथ ही पूर्व से आज तक ईपीएफ बकाया है ! पूर्व खंड विकास अधिकारी को 9 सितंबर 24 में पत्र देकर बकाया भुगतान की मांग की थी जिस पर उन्होंने एकाउंटेंट से कार्यवाही की बात कही थी लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया जबकि होली के त्योहार में महज एक सप्ताह का समय बचा है ऐसे में रोजगार सेवकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है !इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनेशी का जो पैसा जिस गांव पंचायत में साढ़े तीन प्रतिशत खर्च हुआ था उसका भुगतान हो गया है शेष पैसा आने पर भुगतान करा दिया जायेगा !!