आजाद समाज पार्टी ने समस्याओं हेतु महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
1 min read
आजाद समाज पार्टी ने समस्याओं हेतु महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
साइबर एक्सप्रेस / उन्नाव
आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने दलितों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष राज चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में कमजोर वर्गों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। असामाजिक तत्व अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार अपराध कर रहे हैं। सरकार इन घटनाओं को रोकने में विफल है। ज्ञापन में मथुरा की घटना का विशेष उल्लेख किया गया। भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले को लोकतंत्र पर हमला बताया गया। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को राज्य की खराब कानून व्यवस्था का प्रमाण माना।आरोप है कि पुलिस प्रशासन पीड़ितों की मदद करने के बजाय आरोपियों को बचा रहा है। उन्होंने कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इन अत्याचारों पर रोक नहीं लगी तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की है कि वे उत्तर प्रदेश में कमजोर वर्गों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर संज्ञान लें और न्याय दिलाने के लिए कदम उठाएं !!