विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार की हुई मौत , परिजन बेहाल
1 min read
विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार की हुई मौत , परिजन बेहाल
साइबर एक्सप्रेस / सफीपुर
अतहा पावा मार्ग के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ! सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया परंतु रास्ते में ही घायल की मौत हो गई !
कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा मजरे मिर्जापुर गांव निवासी सर्वेश 38 वर्ष पूत्र रामदास मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था पिछले सप्ताह वो अपने गांव आया था ! मांखी थाना क्षेत्र जंगेनगर अपनी मौसी के घर जा रहा था अभी वह कोतवाली क्षेत्र अतहा – पावा मार्ग पर पहुंचा ही था कि तभी उसकी बाइक अनियन्त्रित होकर रोड़ के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई सर मे चोट आने कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई ! मृतक की पत्नी खुशबू पति की मौत की खबर सुन बेहाल हो गई ! मृतक अपने पीछे दो बेटे अर्पित व ऋषि व रिया छोड़ गया है ! इससे पहले भी इसी मार्ग पर विद्युत पोलो में टकराकर हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है !!