नायब तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटवाया
1 min read
नायब तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटवाया
फतेहाबाद। डौकी के गांव पैतीखेड़ा में
बाबा का बुलडोजर चला। पोखर व आबादी की जमीन से कब्जा हटाया गया। नायब तहसीलदार फतेहाबाद बबलेश कुमार ने बताया कि विश्वनाथ उपाध्याय पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी पैतीखेड़ा डौकी के द्वारा शिकायत की गई कि गांव में सड़क किनारे की आबादी व पोखर की जमीन पर गांव के मनमोहन आदि लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस पर उपजिलाधिकारी फतेहाबाद के द्वारा नायब तहसीलदार फतेहाबाद बबलेश कुमार क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो तथा थाना डौकी पुलिस की टीम बनाई गई और मौके पर
कब्जा हटाने के आदेश दिए गए। जिसमें टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी से आबादी की जमीन तथा पोखर से अवैध कब्जा हटाया गया। नायव तहसीलदार बबलेश कुमार से बात करने पर बताया के उपजिलाधिकारी फतेहाबाद के आदेश पर पैतीखेड़ा में आबादी व पोखर की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया है।