डायल 112 नम्बर पुलिस नहीं कर पा रही पीड़ित ग्रामीणों की मदद , मौके पर पहुंचने के बाद भी असहाय दिखते हैं पुलिसकर्मी
आगरा । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परेशान ग्रामीणों की तत्काल सहायता के लिए चलाई गई डायल 112 नंबर पुलिस पीड़ित ग्रामीणों की मदद नहीं कर पा रही ,सूचना के बाद मौके पर पुलिसकर्मी तो पहुंचते हैं लेकिन असहाय दिखते हैं ग्रामीणों का कहना है कि यदि 112 नंबर पुलिस मदद नहीं कर पाती तो फिर किस काम की । विगत दिवस बुधवार को थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जाजौली में पीड़ित महावीर प्रसाद पुत्र लौकी राम द्वारा 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई कि मेरी जमीन पर गांव का ही बलवीर पुत्र परभाती व उसकी पत्नी रेखा देवी आदि माननीय न्यायालय में मामला विचाराअधीन होने के बाद भी जबरन झोपड़ी आदि डालकर कब्जा कर रहे हैं ,मौके पर 112 पुलिस पहुंची लेकिन कोई कार्यवाही नहीं करते हुए खुद को असहाय दिखाया और कहा कि हम इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकते, हम रोज-रोज डीजल फूंक कर आपके काम नहीं आ सकते । आप हमको फोन लगा देते हो आप थाने जाइए और हलका इंचार्ज से बात करिए ,इस तरह की बातें मौके पर मौजूद कई ग्रामीण सुन रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि 112 नंबर पुलिस तत्काल पीड़ितों की मदद नहीं कर सकती तो फिर ग्रामीणों के किस काम की । पीड़ित ग्रामीण द्वारा थाना फतेहपुर सीकरी में हल्का दरोगा मानपाल सिंह को प्रार्थना पत्र दिया गया है । उसके बाद भी दबंग माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश को नहीं मानते हुए जबरन कब्जा करने पर आमादा है।