हटवाये लाउडस्पीकर,एवं सीकरी में हाईवे की सर्विस रोड से एक दर्जन डंपर वाहनों का चालन करते हुए सीज किया
1 min read
हटवाये लाउडस्पीकर,एवं सीकरी में हाईवे की सर्विस रोड से एक दर्जन डंपर वाहनों का चालन करते हुए सीज किया
फतेहपुर सीकरी। सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट एवं पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सीकरी में थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया की पुलिस टीम द्वारा मंदिर मस्जिदों एवं 12धार्मिक स्थलों पर लगे 18 लाउडस्पीकर को जप्त कर उतरवा कर थाना परिसर में सीज कराया वहीं बाईपास मोड हाईवे सर्विस रोड पर अवैध रूप से पार्क बनाकर कई-कई महीने से खड़े ट्रक डंपरों को टोल प्लाजा एन एच आई की जेसीबी की मदद से एक दर्जन डंपर ट्रक को चालान कर पुलिस चौकी चोमा शाहपुर पर सीज किया गया पुलिस टीम में थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तोमर चोमा चौकी प्रभारी अनुज कुमार शर्मा इंस्पेक्टर अजय कुमार कुलदीप सिंह आदित्य रजनीश कांस्टेबल हरिशंकर वेदवीर आदि पुलिस टीम उपस्थित रही