April 13, 2025

Cybar Express

Newsportal

सहेली से मिलने गई दसवीं की छात्रा को ले उडा ऑटो चालक 14 वें दिन तक नहीं लगा सकी पुलिस पता

1 min read

सहेली से मिलने गई दसवीं की छात्रा को ले उडा ऑटो चालक 14 वें दिन तक नहीं लगा सकी पुलिस पता

आगरा के थाना बमरौली कटारा के अपने गांव नगरिया पोखरा से मॉर्निंग रेज इंटर कॉलेज नवांमील में पढ़ने गई कक्षा 10 की छात्रा पढ़ने के बाद अपनी सहेली से मिलने के लिए बोदला गई थी जो सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दे रही है वही उसे एक ऑटो चालक राजू महौर अपने ऑटो को अपने भाई के यहां खड़ा कर दसवीं छात्र को प्रयागराज कुंभ मैं ले गया और बिना स्नान करें वहां से वापस लखनऊ ले आया वहां पर भी दोनों सीसीटीवी कमरे में कैद हो गए इसके बाद राजू माहौर को बमरौली कटारा पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया लेकिन बमरौली कटारा पुलिस द्वारा आरोपी से लड़की का पता नहीं उगलवा सकी 15 फरवरी शनिवार को नाबालिग उम्र करीब 14 वर्षीय लड़की अपनी सहेली से मिलने के लिए बोदला के लिए निकली थी। जिसे सहेली के यहां ना ले जाकर राजू माहौर द्वारा कुंभ मेले में ले जाया गया और वहां से लखनऊ बस स्टैंड पर लाया जहां उसका सीसीटीवी फुटेज में आ गया लेकिन राजू माहौर से पुलिस लड़की के बारे में कुछ उगलवा नहीं सकी आरोपी राजू माहौर द्वारा फोन से लड़की के परिजनों को गुमराह करता रहा पहले राजू माहौर ने रामबाग चौराया पर होना बताया इसके बाद कुंभ चला गया लौटते समय रविवार शाम को लखनऊ में लड़की को अपने साथ बताया और कहा अपनी लड़की को ले जाओ जब तक लड़की के परिवारीजन वहां पहुंचे तो वह मोबाइल स्विच ऑफ कर लेता है
छात्र के पारिवारीजन सोमवार शाम को जब वापस अपने घर आते हैं तो राजू माहौर द्वारा फिर फोन किया जाता है जो वहां से लड़की को गायब होना बताता है और खुद आगरा चला आता है तभी उसे बमरौली कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लेती है लेकिन पूछताछ करने के बाद भी कोई रहस्य नहीं उगलवा पाई इससे यह प्रतीत होता है की लड़की को राजू माहौर ने लखनऊ में कहीं गायब कर दिया पुलिस भी नकारात्मक दिखाई दी वही बमरौली कटारा पुलिस द्वारा लड़के को जेल भेजना बताया जा रहा है। जो लड़की के परिजनो के गले नहीं उतर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *