चार दिन बाद भी पत्रकार को धमकाने वाला दबंग गुंडा कानून के शिकंजी से दूर
1 min read
चार दिन बाद भी पत्रकार को धमकाने वाला दबंग गुंडा कानून के शिकंजी से दूर
फतेहपुर सीकरी= मंगलवार को करीब 10:30 बजे पीड़ित पत्रकार द्वारा दबंग गुंडे असलम के द्वारा अभद्र भाषा शैली दलाल व मारपीट जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाने में तेरीब दी गई थी जिसमें चार दिन बाद भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं दबंग गुंडे असलम नगर चार हिस्से के निवासी क सीकरी में आतंक और दबदबा इतना की चार दिन बाद भी पुलिस थाने तक लाने में नाकाम दिखाई दी दबंग गुंडे असलम की दरोगा जी ने ऐसी बात मानी की पीड़ित पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर दरोगा जी के फाइल में धूल चाटती नजर आई चार दिन से दबंग गुंडे असलम पर कार्रवाई के लिए सीकरी थाने में पत्रकार चक्कर लगाता रहा कई पत्रकारों के दरोगा जी के पास फोन आने के बावजूद भी दबंग गुंडे असलम पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई जबकि पीड़ित पत्रकार द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दबंग गुंडे असलम की शिकायत दर्ज है सीकरी पुलिस द्वारा आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा कि दरोगा जी गए हैं मिला नहीं मिल जाएगा ले आएंगे हम पूरी कोशिश कर रहे हैं सीकरी पुलिस का इस तरीके का रवैया असलम जैसे दबंग गुंडो को पब्लिक व समाज में एक नकारात्मक मैसेज पहुंचना है दुनिया की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार ही आज इंसाफ के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं तो जो पीड़ित लोग तहरीर लेकर थाने पहुंचता है उसको इंसाफ न मिलने का कहना गलत नहीं होगा दबंग गुंडे पर समय से कानूनी कार्रवाई न होने पर असलम जैसे दबंग गुंडे आव्हाद्र भाषा शैली ब समाज में मारपीट बा झगड़ा करने से बिल्कुल नहीं कतराते हैं मैं शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन करता हूं के इस मामले को संज्ञान में लेते हुए असलम जैसे दबंग गुंडे और उनके सहयोगियों पर सख्त-से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अति कृपा करें