आधार कार्ड बनवाने को लेकर यूटा आगरा की पहल
1 min read
आधार कार्ड बनवाने को लेकर यूटा आगरा की पहल
आगरा । आज दिनांक 25/4/2024 को परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने के लिए संजय प्लेस आधार केंद्र की टीम ने यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा से संपर्क स्थापित किया एवं आगरा जनपद के आधार कार्ड से वंचित बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अनुरोध किया। जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने ऑपरेटर लकी सिंह,शोएब,मनोज एवं आईटी सेक्टर से शाकिब को आश्वस्त किया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही जिन विद्यालयों के बच्चे आधार कार्ड सेंटर दूर होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं ऐसे विद्यालय जहां 100 से ऊपर की छात्रा संख्या अगर विद्यालय में है तो वहां विद्यालय में जाकर कैंप लगाने का भी अनुरोध किया जिसको आधार कार्ड टीम द्वारा स्वीकार कर लिया गया।