Cybar Express

Newsportal

कागारौल के जैंगारा में सांसद जन चौपाल का हुआ आयोजन, पहुंचे क्षेत्रीय सांसद,डीएम सहित आला अधिकारी, फरियादियों की सुनी समस्याएं

1 min read

कागारौल के जैंगारा में सांसद जन चौपाल का हुआ आयोजन, पहुंचे क्षेत्रीय सांसद,डीएम सहित आला अधिकारी, फरियादियों की सुनी समस्याएं

कागारौल/आगरा । लोकसभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव जैंगारा में सांसद राजकुमार चाहर ने जन चौपाल का आयोजन किया। जिसमें सेंकड़ों की संख्या में फरियादियों की भीड़ उमड पड़ी। जन चौपाल में 24 विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने इंस्टॉल लगाकर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया।
जन चौपाल में सुबह 11:00 बजे से ही शिकायतकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कोई बिजली की समस्या को लेकर परेशान था तो कोई खरंजा नहीं बनने की शिकायत लेकर आया था। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान करें उन्हें उलझाएं नहीं। चौपाल में राजस्व विभाग की आई सबसे अधिक समस्याओं को लेकर सांसद चाहर ने एसडीएम किरावली को एक हफ्ते में सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निस्तारण होने पर वह शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेंगे कि वह संतुष्ट है या नहीं इसमें अधिकारियों का खेल नहीं चल पाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को मौके पर ही सांसद चाहर ने आवास की चाबी सौंपी। चौपाल में 40 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। सांसद ने पात्रों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
सांसद जन चौपाल में जिलाधिकारी अरविंद मालप्पा बंगारी ने लोगों से कहा कि सरकार आपके घर तक योजनाओं को पहुंचा रही है, आपको सरकार की योजनाओ का लाभ लेना चाहिए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का साफा बांधकर स्वागत किया।
सांसद जन चौपाल में इसके अलावा राजस्व, पुलिस, सड़क निर्माण, पीने के पानी, सिंचाई, नया राशन कार्ड, सौंदर्यकरण सहित कई दर्जनों शिकायत जनता ने सांसद को लिखित में दी। शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी सांसद ने तत्काल मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी किरावली राजेश कुमार को दी और निर्देशित किया कि 7 दिनों के अंदर शिकायतकर्ताओं को फोन के माध्यम से बुलाकर संबंधित विभाग की मदद से शिकायतों का समाधान कराया जाए।
चौपाल में डीडीओ रंजन कुमार, ब्रजेश चाहर, गुड्डू चाहर, गोविंद शर्मा प्रधान, संजीवपाल सिंह, राजू प्रधान, नेत्रपाल रावत, चेतन चाहर, अभिषेक चाहर, ओमवीर सिंह , संजय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *