Cybar Express

Newsportal

हमारा आंगन, हमारे बच्चे शीर्षक से सम्पन्न हुई आंगनबाड़ी व शिक्षकों की कार्यशाला

1 min read

हमारा आंगन, हमारे बच्चे शीर्षक से सम्पन्न हुई आंगनबाड़ी व शिक्षकों की कार्यशाला

आगरा । नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय न्यू आगरा में शासन की मंशाअनुरूप “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यत: आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का उन्मुखीकरण करना होता है और जो अपने केंद्रों पर अच्छा कर रही हैं उनको सम्मानित करने का रहता है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार एवं डायट प्रवक्ता डॉ.मनोज वार्ष्णेय एवं संजीव सत्यर्थी द्वारा नगर क्षेत्र से 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं , 50 आंगनवाड़ी और कक्षा 1 और 2 से 20 बच्चों को सम्मानित किया गया। इन निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र और एक बॉक्स, पेंसिल रबर, इरेजर, वर्णमाला ज्ञान के लिए स्टेशनरी इत्यादि देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों और नोडल शिक्षकों ने इन बच्चों के साथ मेहनत की, उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने 52 सप्ताह के कैलेंडर के बारे में प्रकाश डाला और आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना, भूरि भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के प्रभारी एआरपी सुनील शाक्य ने आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का उत्साहवर्धन किया और उनको बच्चों के मौखिक भाषा पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एसआरजी प्रीती सिंह ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर उनके द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री व वण्डर बॉक्स के बारे में विस्तार से बताया और जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन एआरपी कर्ण सिंह धाकड़ ने किया और आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा किस प्रकार एनबीटी की पुस्तकें प्रयोग में लाई जाए बताया साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आपकी वजह से ही बुनियादी शिक्षा मजबूत होगी और उनसे निपुण भारत मिशन में भागीदार बनने का आव्हान किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह एवं डायट मेंटर डॉ. मनोज वार्ष्णेय, संजीव सत्यार्थी, राखी वर्मा व नीतू सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता डॉ मनोज वार्ष्णेय द्वारा आँगन वाड़ी के द्वारा प्रशिक्षण की सूक्ष्म बारीकिया बताई गई व बेसिक शिक्षा में आँगन वाड़ियों की आवश्यता की बात कही कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता द्वारा वहाँ उपस्थित सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता व शिक्षक, अभिभावक का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम की व्यवस्था विद्यालय की प्रधानाध्यापक प्रीती सक्सेना, मो रेहान, दीपा दीवान, उषा सेंगर, इंद्रा सोनी व नीरू पचौरी द्वारा की गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णु शर्मा,पंकज उपाध्याय,वीरेश कुमार,नरेश कुमार, मधु बघेल,अलका यादव , मनीषा गौतम, प्रियंका जैन,नीता गुप्ता, रेनू वर्मा, नाजमा बेगम,गगन कुलश्रेष्ठ, चंद्र पाल गौतम, रफीउद्दीन,उजमा अर्शी, आरती शर्मा आदि शिक्षकों के साथ कॉलोकेटेड आँगनवाड़ी केंद्रों की आँगन वाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आंगनवाड़ी सुपरवाइजर अलका मिश्रा व सरिता सिंह का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *