अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी की की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
1 min read
अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी की की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
आगरा। कमिश्नरेट थानाइरादत नगर के गाँव बाग खिन्नी में पति केशव पुत्र प्रताप सिंह के अवैध संबंध का पत्नी राधा उर्फ पुष्पा 34 वर्षीय महिला ने विरोध किया तो पति ने पत्नी का दरांती से शाम 6-00 बजे लगभग गला काटकर हत्या कर दी गई। पति ने हत्या करने के बाद शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया था ।हत्या से पहले पति ने बेटी को घर से सामान लाने के लिए भेज दियथा। सामान लेने
कुछ देर बाद बेटी ने लौटकर कमरा खोला तो मां खून से लथपथ शव पड़ा दिखा। तब बच्ची की चीख निकल गई और बेटी ने शोर मचाया तो स्वजन और ग्रामीण मौके पर जुट गए। पत्नी का गला रेत कर हत्त्या करने वाला केशव घर से गायब था। तभी ग्रामीणों ने पुलिस व मायके बालों को सूचना दी। तब राधा उर्फ पुष्पा की हत्या की जानकारी होने पर आसे पुरा से मायके वाले घटना पर पहुँच गए। भाई नीरज कुशवाह ने बताया कि केशव के अहमदाबाद में काम करने के दौरान वहां एक महिला से अवैध संबंध हो गए। जानकारी होने पर राधा उर्फ पुष्पा लगातार विरोध 3 कर रही थी। मेरी बहन के विरोध
करने को केशव ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच कर मेरी बहन राधा उर्फ पुष्पा की दरांती से गला काटकर हत्या कर दी है। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान घटना में संलिप्त दराती आरोपित से बरामद की है। डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि हत्या के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।