श्री राम जी की रसोई में मिलेगा दस रुपये में भोजन
1 min read
श्री राम जी की रसोई में मिलेगा दस रुपये में भोजन
शमसाबाद। कस्बा स्थित चंदौरा रोड पर श्री राम जी की रसोई में गरीबों व जरूरतमंदों को दस रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। मंगलवार को रसोई कार्यालय का उद्घाटन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी ने बताया कि क्षेत्र के मजदूर व गरीब वर्ग के लोगों को दस रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। दानदाता व जनसहयोग से संस्था के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को रसोई का संचालन किया जाएगा। मंगलवार को अवधूत लोकेशानन्द महाराज के द्वारा रसोई का फीता काटकर व कार्यालय का श्रीराम जी के सम्मुख दीप जलाकर उद्घाटन किया गया। रसोई उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि अवधूत लोकेशानन्द महाराज ने कहा कि युवाओं की एक कमेटी द्वारा सराहनीय कार्य का शुभारंभ किया गया है। जो तीर्थों व धर्म स्थलों पर दान करने से पुण्य मिलता है वही पुण्य प्यासे को पानी, भूखे को रोटी व बेसहारा को गले लगाकर खाना खिलाना बड़ा पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम में शिशुपाल सिंह धाकरे, डॉ शिवकुमार शर्मा, वीरेश रघुवंशी, सौरभ शर्मा, अवधेश ठाकुर, रोहित जादौन, योगेंद्र शर्मा, अमरीश दुबे, छोटू रघुवंशी, सचिव, विजयकांत रघुवंशी व कोमल रघुवंशी आदि मौजूद रहे।