Cybar Express

Newsportal

रामबाग बस्ती में दबंग गुण्डा तत्वों का आतंक

1 min read

रामबाग बस्ती में दबंग गुण्डा तत्वों का आतंक

*मातारानी के मंदिर पर आये दिन शराब पीकर मचाते हैं उत्पात*

*शिकायत करने पर गुण्डों के विरुद्ध नहीं होती कार्यवाही*

*एक विकलांग के साथ की गई मारपीट में नहीं हुई कार्यवाही*

आगरा* थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत हाथरस रोड रामबाग बस्ती आज कल कुछ शराबी असामाजिक व अराजक दबंग युवकों के आतंक का शिकार बनी हुई है जो आये दिन शराब पीकर सभ्य व भले लोगों के साथ मारपीट करते हुए देखे जा सकते हैं।वहीं सड़क किनारे बने माता रानी के मंदिर पर होने वाले धार्मिक आयोजनों में भी शराब पीकर माता बहनों से अभद्रता व उत्पात मचाते रहते हैं।भले लोग इनके भय की वजह से कुछ नहीं कह पाते।दबी जुबान में कुछ स्थानीय भले लोगों ने नाम न बताने की शर्त बताया कि इन गुण्डा तत्वों पर पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी क्यों कि ये थाने चौकी पर माली का भी काम करते हैं, शिकायत करने पर इन्हें छोड़ दिया जाता है।
प्राप्त समाचार के अनुसार विगत दिवस 16 फरवरी रात्रि लगभग 8 बजे एक विकलांग युवक विष्णु निवासी रामबाग बस्ती वहीं सड़क किनारे बने माता रानी के मंदिर से दर्शन करके अपने घर जा रहा था कि रास्ते में स्थित रनवीर परचून की दुकान के सामने रामबाग बस्ती निवासी ललित पुत्र राजू,अंशू पुत्र सुख नंदन,नरेंद्र पुत्र राजू सहित 5-6 युवक शराब पीकर हंगामा मचा रहे थे। उसी दौरान वहाँ से गुजर रहे विकलांग युवक विष्णु को रोक कर वो उससे अभद्रता करने लगे मना करने पर गाली गलौज करते हुए उसको लात घूँसे थप्पड़ व चमड़े की बैल्ट से बुरी तरह मारपीट की चीख पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गई और एक बाल्मीकि युवक अमन ने इन गुण्डों से बिष्णु को बचाया तो अमन के साथ भी इन गुण्डों ने मारपीट कर दी। इन गुण्डों की बर्बरता देखते हुए बाल्मीकि युवक अमन ने 112 नंबर पर काल कर दिया। पुलिस को आता देखकर गुण्डा तत्व यह कहते हुए धमकी देकर भाग गये कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी अबकी बार अच्छे से निपटा देंगे।पुलिस पीड़ित को स्थानीय थाने पर ले गई पीड़ित विकलांग से पूछताछ करने के बाद इतिश्री कर ली गई।मगर अभी तक गुण्डा तत्वों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही प्रकाश में नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि यही गुण्डा तत्व आये दिन स्थानीय माता रानी के मंदिर पर शराब पीकर उत्पात मचाते रहते हैं। मंदिर पर हर माह अष्टमी को होने वाले माता रानी के जागरण में भी शराब पीकर हंगामा मचाने से नहीं चूकते।कई बार तो आने वाली भक्त महिलाओं के साथ अभद्रता कर चुके हैं।
स्थानीय नागरिकों एवं मंदिर से जुड़े भक्त लोगों ने पुलिस प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से मांग की है कि वो समय रहते हुए इन असमाजिक अराजक गुण्डा तत्वों पर न्यायोचित कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायें।जिससे स्थानीय भले लोग गुण्डा तत्वों का शिकार होने से बच सकें व माता रानी के मंदिर पर होने वाले धार्मिक आयोजन निर्विघ्न रुप से संपन्न हो सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *