इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं का हुआ विदाई समारोह छात्राएं बोली हम आगे की कक्षा में हुए प्रमोट कॉलेज से विदाई नहीं
1 min read
इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं का हुआ विदाई समारोह
छात्राएं बोली हम आगे की कक्षा में हुए प्रमोट कॉलेज से विदाई नहीं
फतेहपुर सीकरी। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा स्थित विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में आज इंटरमीडिएट की छात्र-छात्राओं का भावुक विदाई समारोह हुआ जिसमें छात्राओं मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हम आगे की कक्षा में प्रमोट हुए है कॉलेज से नाता हमेशा रहेगा ।
छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रापए के तहसील अध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार ,कॉलेज की प्रिंसिपल राम सिंह, विहिप आदित्य फौजदार, कृष्ण चंद्र रावत,युवा समाजसेवी विवेक शर्मा ने संयुक्त रूप से की ।
विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमेंद्र फौजदार ने कहा कि जिस कॉलेज में आपने शिक्षा ग्रहण की है उससे आपका नाता कभी नहीं टूटता,जीवन में आगे बढ़ने,शिक्षा ग्रहण करने के लिए आपको दूसरे कॉलेजों में जाना होता है ,छात्रोंओ ने मंच से संबोधित करते हुए कॉलेज के दिनों में शिक्षा व एक दूसरे के सहयोग करने के अनुभव साझा किए इस दौरान एक दूसरे से गले लगकर छात्राएं भावुक हो गई ।
विदाई समारोह के मोखे पर प्रमुख रूप से कॉलेज के वाइस चेयरमैन अभिषेक फौजदार,बृजेश कुमार ,ज्ञानेंद्र शर्मा,विनीत कुमार ,मांगीलाल शर्मा , तारेश शर्मा ,राम अवतार ,रामनिवास फौजदार समेत कई मौजूद रहे ।