घर में कूद 5 लाख नगदी व गहनों को ले उड़े चोर
1 min read
घर में कूद 5 लाख नगदी व गहनों को ले उड़े चोर
मौके पर पहुंचे डीसीपी डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम
फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीतीरात ग्राम गोठरा में बेखौफ बदमाशों ने किसान के घर से महिला को बंधक बनाकर 5 लाख की नगदी व सोने चांदी के आभूषणों को ले उड़े, परिजन भतीजी की शादी में गाजियाबाद गए थे ,घटना के बाद मौके पर डीसीपी पशिचिम थाना प्रभारी डॉग स्क्वायड समेत गांव में पहुंचे जहां घटना के बारे में परिजनों से वारीकी से पूछताछ की ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव गोठरा में किसान लखन लाल व गणपति पुत्र रामकुमार दोनों भाई एक ही मकान में साथ रहते हैं । वह भतीजी की शादी में शरीक होने परिजन व अन्य ग्रामीणों के साथ रविवार को 3बसो द्वारा गाजियाबाद अपने ताऊ के लड़के उदय सिंह की पुत्री सपना के विवाह समारोह में गए थे ।
घर पर महिला कुसमा देवी पत्नी लखनलाल अकेली रह गई थी तभी देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने घर में कूद कर 5 लाख नगदी व 6 तोले सोने के आभूषण ,2, किलो चांदी के आभूषणों को चुरा ले गए। महिला कुसमा देवी के अनुसार आधा दर्जन बदमाश करीब डेढ़ घंटे घर में रहे और उत्पाद मचाते रहे । घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया मय पुलिस फोर्स गांव में रात्र में ही पहुंच गए और घटना की जानकारी ली मौके पर डीसीपी सोनम कुमार ,डॉग स्क्वायड टीम प्रभारी दुर्गेश कुमार यादव , सर्व लाइंस की टीम मौके पर पहुंच गई पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की बारी की से जांच कर ग्रामीणों से अज्ञात बदमाशों की पूछताछ की ।