बीयर के ठेके में सेंध लगाकर बीयर की 90 पेटी चोरी
1 min read
बीयर के ठेके में सेंध लगाकर बीयर की 90 पेटी चोरी
फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत भड़कोल रोड स्थित बीयर के ठेके में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने बीयर की 90 पेटियों को चुरा लिया । बियर का ठेका ब्लॉक प्रमुख मंजू चाहर के नाम से है । बीयर ठेके से चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी ली।
घटना वीटी देर रात की है बियर के ठेके को बंद कर सेल्समैन घर चले गए थे उसके बाद अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंद लगाकर बियर के ठेके से 90 बियर की पेटियां को चुरा ली , जिनकी कीमत करीब ₹3 लाख बताई गई है चोर दुकान में लगे डीवीआर व केमरों को भी चुरा ले गए ।प्रातः सेल्समैन दुकान पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई सेल्समेन द्वारा ठेके में चोरी किए जानकारी पुलिस को दी गई है बियर का ठेका प्रमुख मंजू चाहर के नाम बताया गया है पूर्व में भी 26 जनवरी को इसी ठेके में चोरी हुई थी ।