चोरी में वांछित दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार
1 min read
चोरी में वांछित दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार
मथुरा थाना महावन क्षेत्र के गांव मनोहरपुर के पास बरेली हाईवे के अंडरपास में पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मनोज योगी और श्याम के रूप में हुई है। मनोज जोगी मूल रूप से अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि श्याम मथुरा की कोतवाली क्षेत्र का निवासी है। दोनों बदमाशों के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला है कि इन बदमाशों ने न्यू गोकुल सिटी कॉलोनी में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने घर में घुसकर घरेलू सामान और आभूषण चुरा लिए थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बदमाशों की कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है। जिसमें मोबाइल फोन एलइडी टीवी गैस सिलेंडर गैस चूल्हा नगदी और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो शामिल है। पुलिस अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्ता की जांच कर रही है।