Cybar Express

Newsportal

आगरा कैंट क्षेत्र में चलती कार में लगी आग: ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, दमकल ने 15 मिनट में पाया काबू

1 min read

आगरा कैंट क्षेत्र में चलती कार में लगी आग: ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, दमकल ने 15 मिनट में पाया काबू

आगरा में शुक्रवार रात को ताजगंज क्षेत्र के कैंट एरिया में अचानक एक चलती कार में आग लग गई। कार से आग की लपटें उठती देख कार सवारों ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी तरह से कार जल चुकी थी। सड़क पर आग लगने के चलते यातायात रोक दियागया। घटना रात करीब साढ़े सात बजे की है।पुरानी मंडी से आगरा किला की ओर आने वाले रास्ते पर अचानक एक कार में आग की लपटें उठने लगीं। कार तेज रफ्तार में थी। आग की लपटें उठने पर कार चालकों ने कार को साइड में रोका। आनन-फानन में कार से कूदे। देखते ही देखते पूरी कार में आग की चपेट में आ गई। आग लगने पर ट्रैफिक रुक गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। कार से तेज धुआं और लपटें उठ रही थीं। करीब 15 मिनट में आग पर काबू पाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *