April 14, 2025

Cybar Express

Newsportal

जनप्रहरी का एक प्रतिनिधि दल मण्डल आयुक्त, आगरा से मिला,

1 min read

जनप्रहरी का एक प्रतिनिधि दल मण्डल आयुक्त, आगरा से मिला,

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

जिसमें ताज महोत्सव समिति आगरा द्वारा आयोजित कराये गये ताज महोत्सव के अनुचित खर्चे इत्यादि एवं ताज महोत्सव में व्याप्त अव्यवस्थायों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। आरटीआई के माध्यम से ये खुलासा हुआ कि विगत वर्ष 2022 और 2023 में तमाम गैर जरूरी खर्च ताज महोत्सव समिति द्वारा किये गये। ताज महोत्सव में आमन्त्रित कलाकारों में से लगभग 70-80 प्रतिशत धनराशि बॉलीबुड सेलिबिटीज पर व्यय की जाती है। पूर्व में ताज महोत्सव के आरम्भ और अंत में ही बॉलीबुड कलाकारों को महोत्सव में बुलाया जाता था। किन्तु अब लगभग प्रतिदिन बॉलीबुड कलाकारों बुलाया जाता है जिनके स्थान पर शास्त्रीय उपशास्त्रीय, सुगम संगीत और देश के विभिन्न प्रांतो के लोक संगीत को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। देखने में आया है कि महोत्सव कुछ विशिष्ट व्यक्तियों और विशेष वर्ग का हो के रह गया है। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाना चाहिए, आम जन की सहभागिता हेतु ताज महोत्सव की टिकट व्यवस्था को समाप्त किया जाना चाहिए। आयुक्त महोदय द्वारा कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है। प्रतिनिधि मण्डल में नरोत्तम सिंह शर्मा, मुकेश वर्मा, निधि पाठक, राकेश शर्मा नितिन गुप्ता, हरिओम शर्मा, विष्णु राजपूत, मनीष राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *