April 14, 2025

Cybar Express

Newsportal

पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम का नगला मुक्ता में हुआ आयोजन

1 min read

पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम का नगला मुक्ता में हुआ आयोजन

महंगाई ने लोगों के हाथों से निवाला छीना: रूपाली दीक्षित

फतेहाबाद। पीडीए जनचौपाल का आयोजन बुधवार को धिमिश्री क्षेत्र के गांव नगला मुक्ता में आयोजित किया गया। सपा सरकार के शासन काल में हुए कार्यों पर प्रकाश डाला। सपा को मजबूत किए जाने पर बल दिया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा नेत्री रूपाली दीक्षित ने कहा कि समाजवादियों का इतिहास शुरू से ही संघर्ष व कमजोर लोगों को अधिकार दिलाने का रहा है। भाजपा देश को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है। भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। किसानों को खेती करने के लिए डीएपी खाद, यूरिया समय से नहीं मिल पा रहा। साथ ही कहा सपा सरकार मे किसानों को समय से बिजली,खाद बीज,नहरों में पानी मिलता था। संविधान के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति राजपाल यादव, सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश धनगर, अखिलेश यादव, प्रवीण रजपूत, पवन प्रजापति, शिवपाल यादव, नीरज चक,अरशद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसिंह कुशवाह ने की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *