घर का ताला लगाकर 18 वर्षी वर्षीय लड़की घर से गए गायब
1 min read
घर का ताला लगाकर 18 वर्षी वर्षीय लड़की घर से गए गायब
डौकी 10 फरवरी को 18 वर्षीय लड़की घर से बगैर बताएं कहीं अचानक गायब हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि माता-पिता आगरा दवा लेने के लिए गए थे जब माता-पिता आगरा से दवा लेकर वापस लौटे तो घर पर ताला लगा हुआ था तमाम खोजवीन करने के बाद कहीं पता नहीं चला तभी लड़की के पिता दीपक ने थाना डौकी में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर दी है