गढी हिसिया में पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल, दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
1 min read
गढी हिसिया में पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल, दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
फतेहाबाद 10 फरवरी।सोमवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गढ़ी हिसिया में मृतक केदार सिंह के परिवार से मिला और परिवार को ढाढस बधाया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कबीश चौकी पर पुलिस हिरासत में केदार सिंह सविता की मौत हो गई थी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे । इस दौरान पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। और सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा दो-तीन दिन बीत जाने के बाद भी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने माना के केदार सिंह की हार्ट अटैक से हुई मौत लेकिन मौत पुलिस कस्टडी में हुई है इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी ।इससे पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने की समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने मांग की है।इस दौरान प्रदेश सचिव विनोद सविता, जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा, गिरीश मथुरिया, सुरेंद्र चौधरी, राकेश धनगर, सुलेखा श्रीवास्तव , देवेंद्र यादव, असलम वारसी, विजयपाल सिंह ,राजीव सविता,समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं सोमवार को ही पूर्व विधायक कालीचरन सुमन भी गढ़ी हिशिया पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न सरकार की छवि खराब करना है।