April 14, 2025

Cybar Express

Newsportal

श्रीहरि सत्संग की गूंज संग 80 जोड़ों ने किया सामूहिक एकादशी उद्यापन

1 min read

श्रीहरि सत्संग की गूंज संग 80 जोड़ों ने किया सामूहिक एकादशी उद्यापन

-हरिबोल सेवा समिति द्वारा दान-पुण्य के बीच दो दिवसीय एकादशी उद्यापन का हुआ समापन

आगरा। हरिबोल सेवा समिति की ओर से बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर परिसर में दो दिवसीय 10वें सामूहिक एकादशी उद्यापन का समापन पर आरती, पूजन, आशीर्वाद, ब्राह्मण भोज व प्रसादी वितरण से हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण संग पवित्र अग्नि में सैकड़ों आहूति के साथ आचार्य गोपाल शर्मा ने 80 यजमानों का माध शुक्ल पक्ष एकादशी उद्यापन संपन्न कराया। आयोजन समिति ने अतिथि, यजमानों एवं सभी पूजनीय ब्राह्मणों को भोज कराया। श्रीहरि के भक्तिमय संकीर्तन पर हरिबोल सेवा समिति की सदस्याओं ने नृत्य कर भक्ति के खूब रंग बिखेरे। संस्थापिका ममता सिंघल ने बताया कि एकादशी उद्यापन कराने का मुख्य उद्देश्य है जो परिवार बढ़ती महंगाई, समय की कमी व अन्य कारणों से एकादशी व्रत उद्यापन करने में असमर्थ हैं। उनके लिए समिति ने सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम पिछले दस वर्ष से निरंतर किया जा रहा है। उद्यापन में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश से 80 जोड़ें सामूहिक उद्यापन में शामिल हुए।
अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने कहा कि एकादशी व्रत रखने वाले श्रद्धालु अन्न का परित्याग कर फल, शाक, दूध, कन्द का प्रसाद ग्रहण करते है । इससे अनाज की बचत होती है, जो अन्न उपजाने जैसा ही महत्वपूर्ण ही है। कथा के उपरान्त विधि विधान के साथ गद्दी व कलश पूजन किया गया।एकादशी की सभी 26 अध्यायों का वर्णन करते हुए सभी कथाओं का महत्व बताया। सभी ब्राह्मणों को भोजन के उपरान्त दक्षिणा व उपहार देकर विदा किया गया। आयोजन की व्यवस्थाएं रामगोपाल ने सम्भाली। इस अवसर पर संरक्षक डोली अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, महामंत्री विक्की गर्ग, कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरेश पंजवानी, दीपक अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, वीके मित्तल, राजकुमारी, सीमा, प्रियंका, राखी, पूजा, रंजना, बॉबी, शेखर, आदर्श नंदन आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *