सपाईयों ने पीडीए चौपाल लगाकर जनता को बताए उनके अधिकार, सुनी उनकी समस्याएं
1 min read
सपाईयों ने पीडीए चौपाल लगाकर जनता को बताए उनके अधिकार, सुनी उनकी समस्याएं
-व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राजीव पोद्दार और जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया आयोजन
आगरा। समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा एत्मादपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम अरेला में सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राजीव पोद्दार और जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पीडीए चौपाल का जनता के बीच पहुंचकर आयोजन किया गया। पीडीए चौपाल कार्यक्रम में सपा प्रदेश सचिव नितिन कोहली बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित जनता को भाजपा की संविधान विरोधी सोच एवं पीडीए के हक और अधिकारों की बात समझाई एवं क्षेत्रीय समस्याओं को जाना। प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार शिक्षा, रोजगार और नौकरी की बात नहीं करती सिर्फ और सिर्फ जनता को आपस में बांटने और लड़ाने का कार्य करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र चौहान द्वारा की गयी। इस दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव सुरेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र यादव, योगेश प्रधान, जितेन्द्र चक, अनिल सिंह चौहान, असलम वारसी, शरीफ मलिक, चेतन ढाकरे एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजुद रहे। इस सफल आयोजन के लिये व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राजीव पोद्दार ने सतेंद्र पंडित, महावीर शर्मा एवं उनके समस्त साथियों को बधाई दी।