Cybar Express

Newsportal

खुलासाः ब्लैकमेल करने पर की हत्या ▪️आरोपी ने बना लिए थे महिला से संबंध

1 min read

खुलासाः ब्लैकमेल करने पर की हत्या

▪️आरोपी ने बना लिए थे महिला से संबंध

फतेहाबाद। ब्लैक मेल करने पर महिला की हत्या की। हत्या करने के बाद उसके खेत में फेंककर भाग गया। उसके मोबाइल को नदी में फेंक दिया था। वह उसे बाइक पर बिठाकर बिजलीघर लाया और निबोहरा क्षेत्र में ले गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या कांड का खुलासा किया।

डीसीपी पूर्वी ने बताया थाना निबोहरा पुलिस ने बुधवार को वचन सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी निबोहरा के खेत में एक महिला का शव बरामद किया था। महिला के पास से
गिरी के गोला और बतासे पड़े थे। वह टीका करने के लिए घर से निकली थी। महिला की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसकी पहचान श्यामो पत्नी ओमप्रकाश निवासी ईधौन थाना फतेहाबाद के रूप में की गई थी। पहचान उसके पिता मानिकचन्द पुत्र बाबूलाल निवासी मल्लाटूला कस्बा फतेहाबाद ने की। मृतका के पिता ने

थाना निबोहरा में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। फतेहाबाद रोड पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए। उसमें एक युवक दिखा। उसी के आधार पर टीम युवक की तलाश में जुट गई। थाना निबोहरा के प्रभारी अमरदीप शर्मा, एसओजी प्रभारी रामनरेश और सर्विलांस प्रभारी गौरव बालियान ने एक सूचना के आधार पर आरोपी को उंटगन नदी के पास से पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी श्रीनिवास पुत्र मिन्तराम निवासी गांव ईंधौन फतेहाबाद का है। पूछताछ में

आरोपी ने बताया महिला श्यामो की शादी मेरे गांव में हुई थी। उसका मेरा घर आना जाना था। उससे संबंध बन गए। कुछ दिन से वह बच्चों को लेकर गांव में रह रही थी। और ब्लैक मेल कर रही थी। इसी को लेकर उसे मारने की योजना बनाई। वह घर से टीका करने निकली। उसे बाइक पर बिठाकर बिजलीघर लाया और उसके बाद निबोहरा क्षेत्र में ले गया। जहां उसकी तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। डर के कारण उससे मिले मोबाइल को नदी में फेंक दिया। डीसीपी पूर्वी ने बताया आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *