डौकी थाना क्षेत्र के कबीस चौकी पर पुलिस कस्टडी में 50 वर्षीय अधेड़ की मौत के बाद ग्रामीणों ने काटा हंगामा, भारी पुलिस बल मौके पर
1 min read
डौकी थाना क्षेत्र के कबीस चौकी पर पुलिस कस्टडी में 50 वर्षीय अधेड़ की मौत के बाद ग्रामीणों ने काटा हंगामा, भारी पुलिस बल मौके पर
फतेहाबाद 6 फरवरी। डोकी थाना क्षेत्र के कबीस चौकी पर पुलिस कस्टडी में बृहस्पतिवार शाम एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने कबीस चौकी पर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पुलिसकर्मी शव को लेकर भाग गए। देर शाम तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था। वही ग्रामीणों की मांग थी कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या कर मुकदमा दर्ज किया जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी थाना क्षेत्र के कबीस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़ी हीशनी निवासी केदार सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र राजाराम को कबीस चौकी पर तैनात चार पुलिसकर्मी बृहस्पतिवार दोपहर 3:00 बजे पूछताछ के लिए लेकर आए। कई चौकी पर उससे पूछताछ के दौरान मारपीट में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए तथा उसे तुरंत आगरा के निजी अस्पताल में लेकर भागे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी सीधे ही उसे एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। इधर घटना की जानकारी केदार सिंह के परिजनों को हुई तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण कबीस चौकी पर एकत्रित हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। केदार सिंह के परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर देने तथा परिजनों को मृत्यु की सूचना न देने का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए फतेहाबाद सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया। वहीं एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों की मांग थी कि शव को पोस्टमार्टम करने से पहले मौके पर लाया जाए तथा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इस दौरान देर शाम तक ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक केदार सिंह गांव में आटा चक्की चलाकर अपना जीवन यापन करता है