Cybar Express

Newsportal

योगी सरकार में आवास भूमि पर अवैध कब्जा बिक गए सरकारी कर्मचारी लेखपाल व प्रधान व नायक तहसीलदार

1 min read

योगी सरकार में आवास भूमि पर अवैध कब्जा बिक गए सरकारी कर्मचारी लेखपाल व प्रधान व नायक तहसीलदार

योगी सरकार दावा करती थी कहां गया योगी बाबा का बुलडोजर

फतेहाबाद की गढ़ी किशन में दबंग करीबन 500 गज जमीन पर कर रहे अवैध कब्जा 40 से 50 मजदूर लगाकर किया जा रहा है कब्जा लेखपाल प्रधान नायक तहसीलदार की मिली भगत से किया जा रहा है कब्जा

इस जमीन से संबंधित क्या कह रहे सरकारी कर्मचारी नायब तहसीलदार व लेखपाल की रिकॉर्डिंग भी इस खबर में चलाई जाएगी

यह योगी बाबा का कहना था सरकारी आवास भूमि पर अवैध कब्जे करने वालों की खैर नहीं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि ऐसे लोग जिन्होंने शिथिलता बरती है उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी के सख्त रुख को देखते हुए
अफसरों व कर्मचारियों व लेखपाल व प्रधान पर गाज गिरनी तय है।

सीएम योगी ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ग्राम गढ़ी किशन के उप ग्राम मेवली खुर्द निवासी कैलाशी पुत्र मवाशी के नाम 150 वर्ग गज का प्लॉट आवंटन हुआ था 1996 में एक पट्टा किया गया था। परंतु तब से अब तक दबंग उस पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। पीड़ित कैलाशी के पुत्र हरिओम ने मंगलवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय में शिकायत कर कब्जा दिलवाये जाने की मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *