डौकी मंदिर में बड़ी धूमधाम के साथ मूर्तियां हुई विराजमान
1 min read
डौकी मंदिर में बड़ी धूमधाम के साथ मूर्तियां हुई विराजमान
डौकी 4 फरवरी थाना डौकी क्षेत्र में मंगलवार को थाना डौकी के सामने बने मंदिर में बड़ी धूमधाम के साथ मूर्तियां विराजमान हुई मूर्तियां स्थापित करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया प्राण प्रतिष्ठा का मतलब है मूर्तियों को जीवित करना प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियों में दिव्य चेतना का संचार हो जाता है और वह भगवान का विग्रह बन जाती है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई धिवास कराए जाते हैं इन अधिवासों मैं मूर्तियों को अलग-अलग सामग्रियों में डुबाया जाता है जैसे की जलधिवास पुष्पधिवास अन्नधिवास इसी प्रकार आज थाना डौकी में कई मूर्तियां की मंदिर में स्थापना हुई और भजन कीर्तन होने के बाद शाम तक भंडारे का आयोजन किया गया और आज भंडारे का समापन भी किया गया