फतेहाबाद की गढ़ी किशन में दबंग नहीं करने दे रहे पट्टे की जमीन पर कब्जा, एसडीएम से शिकायत
1 min read
फतेहाबाद की गढ़ी किशन में दबंग नहीं करने दे रहे पट्टे की जमीन पर कब्जा, एसडीएम से शिकायत
आगरा । के फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम गढ़ी किशन के उपग्राम मेवली खुर्द में दबंगों द्वारा पट्टे की जमीन पर दलित को कब्जा न करने दिए जाने पर पीड़ित के पुत्र ने इसकी शिकायत मंगलवार को एसडीएम फतेहाबाद कार्यालय में की है। तथा न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम गढ़ी किशन के उप ग्राम मेवली खुर्द निवासी कैलाशी पुत्र मवाशी के नाम 1996 में एक पट्टा किया गया था। परंतु तब से अब तक दबंग उस पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। पीड़ित कैलाशी के पुत्र हरिओम ने मंगलवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय में शिकायत कर कब्जा दिलवाये जाने की मांग की है।