Cybar Express

Newsportal

गरीब वाल्मीकि की भूमि पर लेखपाल, प्रधान एवं नायाब तहसीलदार करा रहे अवैध कब्जा

1 min read

गरीब वाल्मीकि की भूमि पर लेखपाल, प्रधान एवं नायाब तहसीलदार करा रहे अवैध कब्जा

-पट्टा डेढ़ सौ गज का लेखपाल आख्या सौंप रहा 100 गज की, पीड़ित न्याय के लिए भटक रहा दर-दर

-गरीब की बेशकीमती भूमि पर दबंग कर रहे सांठ-गांठ से अवैध कब्जा, क्या पीड़ित गरीब वाल्मीकि को मिलेगा न्याय

आगरा। जहां योगी सरकार गरीबों और पीड़ितों के साथ खड़ा होने का दावा करती है, और वही प्रदेश के मुखिया का कहना है कि हमारा सिस्टम जीरो टॉलरेंस पर कार्य करता है? पर सरकार के मुखिया और सरकार की जनहित कारी नीतियों को नीचे बैठे हुए मातहत ही पलीता लगा रहे हैं। बताते हैं आपको एक गरीब वाल्मीकि समाज के पीड़ित व्यक्ति की दास्तां। गरीब को सरकार की ओर से उसका घर बनाने के लिए उसको डेढ़ सौ वर्ग गज का पट्टा आवंटित किया गया। वह जगह उसे गरीबी किस्मत से बढ़िया जगह पर यानी गांव के मैन रोड पर आ गई। जानकारी के अनुसार यह है गरीब वाल्मीकि परिवार को पट्टा 1996 में किया गया था। वाल्मीकि को किया गया पट्टे की गाटा संख्या 596 है। जब जांच पड़ताल की गई ऑन रिकॉर्ड सरकारी कागजों में तो वह डेढ़ सौ वर्ग गज का पट्टा निकल कर आ रहा है। वहीं गरीब पीड़ित को आवंटित भूमि पर कुछ दबंग भू-माफियाओं की नजर पड़ गई। फिर क्या था सिस्टम के सांठ-गांठ घाट करके क्षेत्र के दबंग प्रधान ने लेखपाल, नायब तहसीलदार जैसा की जानकारी में आया है मिलकर पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा कर जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित वाल्मीकि कैलाशी पुत्र मवासी निवासी- ग्राम घढ़ी किशन, ग्राम पंचायत मेवली खुर्द, थाना ड़ौकी, तहसील फतेहाबाद, आगरा को सरकार द्वारा करीब 1996 में ऑन रिकॉर्ड कागजों के अनुसार डेढ़ सौ गज का प्लॉट गाटा संख्या 596 आवंटित किया गया था। यह भूमि गांव के मैन रोड के करीब है, जोकि बेशकीमती है। पीड़ित वाल्मीकि समाज के केलासी पुत्र मवासी ने बताया कि वह बहुत ही गरीब है और जब उसे पता चला कि उसकी सरकार की ओर डेढ़ सौ वर्ग गज भूमि आवंटित की गई है तो वह बहुत कुछ था लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते अभी तक उसे भूमि पर कब्जा नहीं ले सका। पीड़ित ने बताया कि उसकी भूमि पर गांव के ही दबंग प्रधान एवं गांव के कुछ दबंगों की नजर पड़ गई और उन्होंने लेखपाल एवं नायब तहसीलदार से सांठ-गांठ करके उसे भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए पीड़ित ने बताया कि इस भूमि पर ही नहीं आसपास की और गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए अपनी बाउंड्री करा दी है। पूरा खेल बेशकीमती भूमि के लिए खेला जा रहा है।
वाल्मीकि समाज के पीड़ित केलासी पुत्र मवासी द्वारा बताया गया कि वह इस मामले में न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है समाज के कुछ गणमान्य लोगों को जब उसने अपनी पीड़ा बताई तो वह भी उसका साथ दे रहे हैं और उसको न्याय दिलाने की कोशिश प्रयास कर रहे हैं। वह डीएम से लेकर एसडीएम नायब तहसीलदार लेखपाल तक यहां तक की थाना पुलिस अन्य जगह दर-दर भटक रहा है लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसके पास सारे सबूत साक्ष्य मौजूद है। उसने बताया कि शिकायत करने पर लेखपाल मौके पर पहुंचे और अपनी ओर से गलत अखियां लग रहे हैं पट्टा डेढ़ सौ गज का है जोकि ऑन रिकॉर्ड सरकारी अभिलेखों में मौजूद है, लेखपाल जबकि100 गज की बात कर रहे हैं और गलत आख्या देकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। वाल्मीकि समाज की पीड़ित द्वारा शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई है पीड़ित ने प्रार्थना करते हुए कहा है कि उस गरीब के पास इस जमीन के अलावा कुछ नहीं है तो कृपया उसको न्याय दिलाए जाए और उसकी जमीन पर उसका कब्जा कराया जाए। उन्होंने बताया कि लेखपाल द्वारा उनसे कहा जाता है कि आप अपनी जमीन पर कब्जा ले लो लेकिन वह दबंग के दर से कैसे जमीन पर कब्जा ले ले अगर वह वहां जाता हैं तो दबंग भू-माफिआ उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं। अब देखना होगा कि पीड़ित को योगी सरकार में कब तक न्याय दिया जाएगा?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *