प्रयागराज महाकुंभ की पूरे विश्व में जय-जयकार हो रही है: राष्ट्रीय सह सचिव मातृशक्ति प्रकोष्ठ सुनीता मेहता
1 min read
प्रयागराज महाकुंभ की पूरे विश्व में जय-जयकार हो रही है: राष्ट्रीय सह सचिव मातृशक्ति प्रकोष्ठ सुनीता मेहता
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा। आज विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय सह सचिव मातृशक्ति प्रकोष्ठ सुनीता मेहता ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या का नया कीर्तिमान बन गया है। पौष पूर्णिमा व मकर सक्रांति के बाद अन्य दिनों में भी जिस प्रकार की भीड़ उमड़ रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि इस प्रयागराज महाकुंभ अब तक का सबसे विशाल महाकुंभ साबित होने जा रहा है। इस बार जितने श्रद्धालु संगम में श्रद्धा व आस्था की डूबकी लगाएंगे, उतने तो
आजतक किसी भी कुंभ में नहीं आए। पूरा विश्व आज भारत व प्रयागराज महाकुंभ की जय जयकार कर रहा है और पूरे विश्व को भारत
की हजारों वर्ष पुरातन संस्कृति एवं परंपरा के दर्शन हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐतिहासिक कुंभ नगरी प्रयागराज में इस बार श्रद्धालुओं को पूर्ण सम्मान के साथ जो सुविधाएं मिल रही हैं, विश्व के बड़े बड़े देश अपने यहां होने वाले छोटे आयोजन में भी नहीं दे पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ को अदभुत, बेमिसाल बनाकर देश का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।