Cybar Express

Newsportal

सड़क निर्माण का कार्य तय मानक के अनुसार ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश

1 min read

सड़क निर्माण का कार्य तय मानक के अनुसार ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश

फतेहपुर सीकरी : ब्लॉक क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत आगरा जयपुर मार्ग कोरई से मलिकपुर जाजऊ सरसा से मिशेलियां होकर जैगारा मार्ग पर जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसका टेंडर_ दिनांक 17 11 2023 को लोक निर्माण विभाग द्वारा आगरा के पत्रांक संख्या 8033 ऑब्लिक पार्ट जिसे लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत गांव की अपेक्षा दूसरे गांव जिंदपुरा संपर्क मशेलिया मार्ग पर कर रहा है
जबकि सरसा से मशेलियां मार्ग का शिलान्यास चौधरी बाबूलाल वर्तमान विधायक द्वारा दिनांक 5 /11/ 2006 में किया गया जिस पर चौधरी बाबूलाल का बीजक आज भी लगा हुआ है ।
समस्त ग्रामवासीयो में आक्रोश है की सड़क निर्माण का कार्य तय मानक के अनुसार नहीं हुआ तो ग्रामवासी आमरण अनशन ब भूख हड़ताल करेंगेविरोध करता समस्त ग्रामवासी सरसा इसमें मुख्य रूप से राजकुमार चाहर ,बलवीर मास्टर , देशराज सिंह अजीत सिंह, जय सिंह, पंडित राजकुमार शास्त्री ,वीरेंद्र सिंह ,भगवान सिंह ,अचल सिंह, विजय सिंह ,मेवाराम पुजारी ,कमल सिंह ,ओमवीर सिंह, मेहताब सिंह , चोव सिंह प्रधान, स्वदेश चाहर ,लक्ष्मण मास्टर,सुरेंद्र सुल्ली नेता , रविंद्र चाहर, भूपेंद चाहर, ओंकार चाहर, हरभान सिंह, बहादुर सिंह,रमेश प्रधान,दलवीर,हरिसिंह, राजू , बच्चू सिंह,सत्यपाल चाहर,बीरबल आदि मौजूद रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *