ऐसा सोया की सोता ही रह गया , साइलेंट अटैक से परिजन बता रहे व्यवसाई की मौत
1 min read
ऐसा सोया की सोता ही रह गया , साइलेंट अटैक से परिजन बता रहे व्यवसाई की मौत
फतेहपुर सिकरी । कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान गली निवासी व्यवसाई भोजन इत्यादि करने के बाद ऐसा सोया के सोता ही रह गया परिजन व्यवसाई की मौत साइलेंट अटैक से होना बता रही है । व्यवसायई की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कस्बा की हनुमान गली निवासी अजय गोयल उर्फ छिददा लाल बस स्टैंड पर वर्षों से पान की दुकान चलाते हैं , विगत दिवस वह नित्य की भांति अपनी पान की दुकान को बंद करके घर गए जहां दैनिक क्रियो से निवृत होने के पश्चात हुए अपने कमरे में सोने चले गए परिजन व गली के निवासियों के अनुसार हुए ऐसे सोए कि सोते ही रह गए । परिजन व्यवसायई को चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । युवा व्यवसायई की मौत साइलेंट अटैक से होना बताया जा रहा है अचानक हुई मौत से परिवार में कोहरा मचा है ।