फतेहाबाद में जय गिरिराज जी महाराज कोल्ड स्टोरेज से ट्रांसफार्मर चोरी
1 min read
फतेहाबाद में जय गिरिराज जी महाराज कोल्ड स्टोरेज से ट्रांसफार्मर चोरी
आगरा 31 जनवरी को थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव मुटावई के पास बाजिद पुर फतेहाबाद रोड पर बना है जय गिरिराज जी महाराज शीत ग्रह में से 3:30 के वी का ट्रांसफर चोर चोरी कर ले गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में से कॉपर व अन्य पुर्जे भी निकाल कर ले गए हैं वही दूध के चिल्लर में से दो मोटर पंप भी चोर चोरी कर ले गए हैं जिसकी कोल्ड स्वामी हरिओम तोमर ने थाना फतेहाबाद में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।