शराबियों के हुड़दंग दंग से ग्रामीण परेशान। वीडियो वाइरल ।
1 min read
शराबियों के हुड़दंग दंग से ग्रामीण परेशान। वीडियो वाइरल ।
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा इरादत नगर थाना क्षेत्र के कस्बा कुर्राचित्तरपुर में शराबियों द्वारा हुड़दंग किये जाने से ग्रामीण परेशान हैं। शाम होते ही शराबी ठेके पर दारू पीकर नशे में धुत होकर सड़क पर हुड़दंग बचाना शुरू कर देते हैं। आबादी में बीच सड़क पर लेट जाना, शराब के नशे में धुत शराबियों का पैदल व बाइकों पर चलते हुए अचानक सड़क के बीच व नालियों में गिरने के दृश्य रोजाना देखने को मिलते हैं। शराबीयों की हरकत को रोकने हेतु पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस आबकारी विभाग में शिकायत करने की कह कर पल्ला झाड़ लेती है। ग्रामीणों की शिकायत पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भी शराब के ठेकेदार से दूकान पर शराब न पीने देने के निर्देश देकर शिकायत का निस्तारण कर दिया। लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से बीते कई माह से शराबीयों द्वारा रोजाना किए जाने वाले हुड़दंग से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पा रही है। बीते गुरुवार रात से वायरल हो रहे वीडियो में ठेके से शराब पीकर नशे में धुत कुछ व्यक्ति सड़क व नालियों में गिरते दिख रहे हैं और गालियां बकते हुए तरह-तरह की हरकत करते दिखाई दे रहे हैं। एक शराबी बीच सड़क पर कुत्ते का मुंह चूमता दिखाई दे रहा है। शराबीयों के हुड़दंग को देखकर राहगीरों की भीड़ लगी हुई है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा स्थान पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी का है।