बहला फुसलाकर युवती अगवा, जयपुर से बरामद
1 min read
बहला फुसलाकर युवती अगवा, जयपुर से बरामद
साइबर एक्सप्रेस आगरा
फतेहपुर सीकरी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती एक गांव से पड़ोसी गांव के युवक द्वारा एक युवती को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया। यह घटना बुधवार देर शाम की है, जब युवती अचानक घर से लापता हो गई। उसके परिवार के लोग इस घटना से हैरान रह गए और उसकी खोज शुरू कर दी। खोजबीन के बाद जब युवती के पिता को यह जानकारी मिली कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है, तो उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती के अपहरण में शामिल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में राहुल बघेल, गोविंद और सोहिल के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर गुरुवार सुबह उनसे पूछताछ शुरू की।
जांच में यह सामने आया कि युवती की लोकेशन जयपुर में मिल रही थी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने एक टीम जयपुर भेजी, जो वहां पहुंचकर युवती को बरामद करने में सफल रही। पुलिस ने युवती को सुरक्षित बरामद कर सीकरी लाने के लिए कदम उठाए।
युवती की बरामदगी के बाद उसके परिवार में राहत की लहर दौड़ गई, और साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि पुलिस की तत्परता और सक्रियता से अपहरण के मामले में जल्दी सफलता प्राप्त हुई।
अगवा करने वाले युवकों का गिरफ्तारी प्रयास
अगवा करने के आरोप में पुलिस ने राहुल बघेल, गोविंद और सोहिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की आगे की जांच जारी है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।